ताजा खबर
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
दारा सिंह चौहान बीजेपी सरकार में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री रहे थे. उन्होंने इसी हफ़्ते उन्होंने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
दारा सिंह चौहान को पार्टी में शामिल करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "मैं दारा सिंह चौहान और उनके समर्थकों का स्वागत करता हूं."
उन्होंने कहा, "पिछड़ा वर्ग और दलित समझ गए हैं कि समय के साथ हर चीज का निजीकरण करना और बीआर अंबेडकर के संविधान को खतरे में डालना और आरक्षण प्रणाली को खत्म करना भाजपा की रणनीति है. बीजेपी सीएम से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता."
हाल के दिनों में बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया है. इनमें बीजेपी में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. वो भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. (bbc.com)


