ताजा खबर
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई.
पार्टी के सदस्यता स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि "बीजेपी के शासन में पूरी तरह क़ानून का राज रहा है. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान देखा कि पार्टी की तरफ़ से एक भी फ़ोन अपराधियों को छुड़ाने के लिए नहीं किया गया."
असीम अरुण ने ये भी कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो नेतृत्व का विकास करती है.
स्वतंत्रण देव सिंह ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि एक ईमानदार अधिकारी के पार्टी में आने से पार्टी का कद बढ़ेगा, समाज में सम्मान बढ़ेगा और दलित समाज में अच्छा संदेश जाएगा.
बताया जा रहा है कि असीम अरुण बीजेपी के टिकट पर कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं. उनके पिता स्वर्गीय श्रीराम अरुण दो बार उत्तर प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं.
असीम अरुण को पार्टी के लिए युवा और दलित चेहरा माना जा रहा है. हाल ही में उन्होंने वीआरएस लिया था जिसे मंजूरी मिल गई है. (bbc.com)


