ताजा खबर

राजस्थान: कथित रेप पीड़िता की मां का दावा, “बच्ची के साथ ग़लत काम हुआ है”
16-Jan-2022 5:58 PM
राजस्थान: कथित रेप पीड़िता की मां का दावा, “बच्ची के साथ ग़लत काम हुआ है”

 

अलवर ज़िले में 11 जनवरी की देर शाम तिजारा पुलिया पर लहूलुहान हालत में मिली मूक बधिर नाबालिग़ लड़की के साथ बलात्कार होने का शक़ जताया जा रहा था.

लेकिन कथित रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और अभी तक मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस का कहना है कि 'सेक्सुअल पेनिट्रेशन', 'वजाइनल और इनर पेनिट्रेशन' की पुष्टि नहीं हुई है.

हालांकि, जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती पीड़िता की मां ने बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में कई सवाल उठाए हैं और दावा किया है कि उनकी बच्ची के साथ ग़लत काम तो हुआ है.(bbc.com)


अन्य पोस्ट