ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 जनवरी। मुंगेली जिले के सरगांव स्थित शराब दुकान में साढ़े आठ लाख रुपये की बीती रात डकैती हो गई। मामले में वहां तैनात दोनों सुरक्षा गार्डों की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर स्थित सरगांव के देशी-अंग्रेजी शराब दुकान में डकैती की खबर सुबह 4 बजे वहां तैनात दो गार्ड्स दुबे और लहरे ने सरगांव थाने में दी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुंगेली के अधिकारियों को सूचना दी और नाकेबंदी की। गार्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक रात दो बजे से तीन बजे तक चार-पांच की संख्या में नकाबपोश डकैत पहुंचे। उन्होंने दोनों को बंधक बनाया और चाबी मांगी। चाबी नहीं होने की बात कहने पर उन्होंने शटर के तालों को तोड़ दिया और भीतर घुस गये। वे तिजोरी को उठाकर अपने साथ ले गये। उन्होंने नोट गिनने की मशीन, स्कैनर और सीसीटीवी कैमरे में तोडफ़ोड़ की। रिपोर्ट के अनुसार दोनों गार्ड्स के मोबाइल फोन भी लूट लिये गये हैं। शराब दुकान से डकैत जो तिजोरी उठाकर ले गये हैं उसमें करीब 8 लाख 50 हजार रुपये थे।
सूचना मिलने पर सरगांव पहुंचे मुंगेली के एसडीओपी एनएम मिंज ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान दोनों गार्ड्स के विरोधाभासी बयान के कारण हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। डकैतों की संख्या, हुलिया और पहुंचने के बाद के घटनाक्रम के बारे में उनका बयान विरोधाभासी है। वे यह भी अलग-अलग बता रहे हैं कि तिजोरी को डकैतों ने किस तरह से उठाकर ले गये और किस वाहन से फरार हुए। एसडीओपी मिंज ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में डकैती की जो घटना बताई जा रही है वही सही है या कुछ और। फिर भी पुलिस डकैती की वारदात को मानकर चल रही है और आरोपियों की तलाश के लिये तमाम उपाय किये जा रहे हैं।


