ताजा खबर

एसएनसीयू में नवजात की मौत
16-Jan-2022 1:55 PM
एसएनसीयू में नवजात की मौत

वार्मर गिरने से मौत का आरोप लगा रहे परिजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 16 जनवरी।
जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में शनिवार की रात एक नवजात की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में भर्ती नवजात के ऊपर ही वार्मर गिर गया था, जिससे चोट लगने से नवजात की मौत हो गयी। वहीं इस तरह के आरोप को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने पूरी तरह से खंडन किया है। उनका कहना है कि सिर की ओर से पैदा हुए बच्चे पर चोट के निशान हैं, वार्मर गिरने जैसी कोई घटना जिला अस्पताल में नहीं हुई।

मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजात की तबियत खराब होने के बाद ग्राम चिल्का निवासी राजकुमारी नवजात को जिला अस्पताल में गत दिवस भर्ती कर उपचार करा रही थीं। परिजनों का आरोप है कि बीती रात में उपचाराधीन नवजात के ऊपर ही वार्मर गिर गया, जिससे नवजात के चेहरे में चोट लगी और उसका चेहरा हल्का झुलस गया था। बाद में नवजात की मौत हो गयी।

परिजनों ने बच्चे के ऊपर वार्मर गिरने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मौत होना बताया, वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आरोप को सिरे से नकार दिया।


अन्य पोस्ट