ताजा खबर
गोवा: नशे में धुत ड्राइवर ने कार से मारी टक्कर, 2 पुलिसकर्मियों की मौत
16-Jan-2022 1:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पणजी, 16 जनवरी| दक्षिण गोवा के समुद्र तट गांव कोलवा में रविवार तड़के नशे में धुत ड्राइवर ने अपनी कार से दो ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबलों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।
कोलवा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, मृतक पुलिस कर्मी शैलेश गांवकर (30) और विश्वास डेकर (32) कोलवा में एक चेक-पॉइंट पर तैनात थे, जब उन्हें तेज रफ्तार स्कोडा कार ने टक्कर मार दी, जिसे क्रेग रॉड्रिक्स चला रहा था ।
गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, दोनों पुलिस कांस्टेबलों की मौत हो गई, जब उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था।
आरोपी रोड्रिग्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


