ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 16 जनवरी। कार में सेंट्रल गवर्नमेंट की प्लेट लगाकर गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उससे 60 किलो गांजा और कार को जप्त कर लिया गया है।
एसडीओपी विकास पटले और टीआई आशीष वासनिक की टीम ने गोपनीय सूचना मिलने पर उड़ीसा बॉर्डर पर सोहेला बरगढ़ की तरफ से आ रही सफेद रंग की् फोर्ड कार को भंवरपुर रोड के पास रोका। कार में भारत सरकार की पट्टी लगी हुई थी और वह महासमुंद की ओर जा रही थी। कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रशीद खान उम्र 22 वर्ष, मनेंद्रगढ़ कोरिया का रहने वाला बताया। उससे पुलिस ने पूछा कि कार में क्या है तो वह टालमटोल करने लगा। शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे की डिक्की में 60 पैकेट में 60 किलो गांजा रखा मिला।
आरोपी ने बताया कि वह उड़ीसा से महासमुंद के रास्ते गांजा को तस्करी कर कोरिया ले जा रहा था। वाहन और गांजा जप्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


