ताजा खबर

कोरबा-यशवंतपुर परिवर्तित व गीतांजलि एक्सप्रेस नियमित मार्ग से चलेगी
15-Jan-2022 7:57 PM
कोरबा-यशवंतपुर परिवर्तित व गीतांजलि एक्सप्रेस नियमित मार्ग से चलेगी

बिलासपुर, 15 जनवरी। दक्षिण मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालुगुर स्टेशन के समीप समपार फाटक में रोड अंडरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके कारण 16 व 20 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धौंन-पेंडकल्लु-रेनिगुंटा-जोलरपेट्टी-यशवंतपुर से चलेगी।

इधर बिलासपुर मंडल के खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण 15 जनवरी  से 23 जनवरी तक सीएसएमटी से चलने वाली गाडी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस तथा 16 जनवरी  से 24 जनवरी तक हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर के रास्ते चलाने की घोषणा की गई थी। इसमें संशोधन करते हुए रेलवे प्रशासन ने इन गाडिय़ों को नियमित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ये गाडिय़ां अपने नियमित मार्ग से चलेगी।


अन्य पोस्ट