ताजा खबर
कई दिनों से जाम था, सफाई करने पर खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 जनवरी। सरगुजा जिला के अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंमरजेसी वार्ड के टॉयलेट में नवजात शिशु की लाश मिलने से अस्पताल में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड का टॉयलेट कई दिनों से जाम होना बताया जा रहा था। शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन ने स्वीपर को बुलाकर सफाई करने को कहा। सफाई करने के दौरान स्वीपर को टॉयलेट के कंबोर्ड में नवजात बच्चे का शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई।
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक की टीम ने मौके की जांच करते हुए नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह टॉयलेट कॉमन है, इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि बच्चा किसका है, लेकिन पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।


