ताजा खबर
बचाव के लिए कुछ भी बोल रहे हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि जीपी सिंह के खिलाफ संगीन मामले हैं, और वो अपने बचाव के लिए कुछ भी कह रहे हैं। इसका कोई औचित्य नहीं है।
जीपी सिंह ने शुक्रवार को अपने रिमांड अवधि बढऩे के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा था कि उनके खिलाफ दुर्भावनावश प्रकरण दर्ज किया जा रहा था। उन्होंने कहा था कि नान घोटाले में पूर्व सीएम और परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने दबाव डाला जा रहा था। ऐसा नहीं किया, तो मुझ पर यह प्रकरण बनाया गया।
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने जीपी सिंह के बयान पर कहा कि वो अपने बचने के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं। उनके खिलाफ मामले की जांच हो रही है। सुप्रीम कोर्ट तक ने उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी। ऐसे में वो कुछ भी कह रहे हैं। उसका कोई औचित्य नहीं है।


