ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। रेलवे जोन बिलासपुर ने 16 से 24 जनवरी तक कुछ ट्रेनों को रद्द करते हुए कुछ के रास्ते बदल दिए हैं। ऐसा
खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम पूरा करने किया गया है। इससे 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है जबकि 5 ट्रेनें लेट से चलेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनें
1- 08861/62 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 से 24 तक रद्द रहेगी।
3- 21 जनवरी को 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4- 23 जनवरी को 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5- 17 और 24 जनवरी 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6- 19 और 26 जनवरी को 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7- 18 जनवरी को 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8- 20 जनवरी को 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9- 20 जनवरी को 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10- 23 जनवरी 20को 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11- 21 जनवरी 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12- 23 जनवरी 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13- 19 जनवरी 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14- 20 जनवरी 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15- 15 व 22 जनवरी 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


