ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,14 जनवरी। सत्रह लाख की वसूली कर अंबिकापुर लौट रहा मारुति ट्रेडर्स का मैनेजर मनोज बंसल गुरुवार की रात 8 बजे से गायब है। उसकी कार शशिपुर पेट्रोल पंप के आगे पुल के पास मिली है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कल तक मामले का खुलासा हो जाएगा।
बताया जाता है कि मारुति ट्रेडर्स अंबिकापुर में कार्यरत अंबिकापुर निवासी मनोज बंसल गुरुवार को सूरजपुर बिश्रामपुर वसूली में गये थे। शाम 7.30 बजे तक वे बिश्रामपुर के शांति जनरल स्टोर से वसूली कर निकले। रात 8 बजे तक अंबिकापुर नहीं पहुंचने पर फर्म के मालिक ने मनोज बंसल को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद बताया। किसी शंका को लेकर फर्म के मालिक ने बिश्रामपुर में अपने करीबी रिश्तेदारों को वस्तुस्थिति बताकर पता लगाने को कहा।
लोग पता लगाने निकले, इसी दौरान मारुति स्विफ्ट क्रमांक सीजी 15 डीएम 9990 शशिपुर पेट्रोल पंप के आगे पुल के पास सडक़ किनारे खड़ी मिली, जिसके 3 दरवाजे बंद थे तथा एक दरवाजा खुला था एंव गाड़ी में मैनेजर व पैसे भी नहीं थे। रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी तुरंत फर्म के मालिक को दी। रात में ही घटना की जानकारी जय नगर पुलिस को दी गई। रात में ही जयनगर पुलिस गुम इंसान क़ायम की।

आज सुबह एडिशनल एसपी हरीश राठौर, सीएससी जेपी भारतेंदु, एसडी ओपी प्रेम नगर, थाना प्रभारी सुभाष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल पर डॉग स्चयड की टीम भी मौके पर पहुंचकर आसपास सहित समीप खदान की पहाडिय़ों में भी पता लगाने का प्रयास किया, किंतु शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुछ पता नहीं चल सका है।


