ताजा खबर
योगी सरकार का साथ छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
समाजवादी पार्टी ने एक वर्चुअल रैली में इन दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने का एलान किया.
इन दोनों नेताओं के अलावा भगवती सागर और विनय शाक्य ने भी अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस रैली से पहले धर्म सिंह सैनी ने कहा, "पिछले 5 सालों में पिछड़ों, दलितों का राजनीतिक, आर्थिक, रोजगार और आरक्षण के क्षेत्र में पूरी तरह से शोषण हुआ. इसे देखते हुए हम पिछड़े, दलित वर्ग के लोग मकर संक्रांति के समय समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं."
उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "आज भाजपा के खात्मे का शंखनाद बज गया है. भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में धूल झोंकी है और जनता का शोषण किया है. अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना है." (bbc.com)


