ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 14 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिस जवानों की बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 8 महिला सिपाही शामिल हैं। घटना आज सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से 45 पुलिस जवानों को लेकर बस मालखरौदा के समीप मोहतरा गांव जा रही थी, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम होना है। शिवरीनारायण के पास रास्ते में ग्राम कनसदा के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने पुलिस जवानों की बस को टक्कर मार दी। बस और ट्रक में भिड़ंत होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घायलों को तत्कालिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112 को फोन किया गया जहां से घायलों का शिवरीनारायण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है।
मालूम हुआ है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ रही थी और वह स्पीड से गाड़ी चला रहा था। ट्रक की अनियंत्रित रफ्तार को देखकर पुलिस ड्राइवर ने बस को रोक लिया था, फिर भी ट्रक ने टक्कर मारी। ट्रक के ड्राइवर की भी घायल होने की खबर है।


