ताजा खबर
कालीचरण महाराज ने जमानत के लिये हाईकोर्ट में याचिका लगाई
14-Jan-2022 10:34 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर, 14 जनवरी। रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज ने जमानत के लिये हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और उनको गिरफ्तार करने में नियमों का पालन नहीं किया गया है। सरकार जो जांच कर रही है, वह समझ से परे है। इसकी सुनवाई की तिथि अभी तय नहीं हुई है।
ज्ञात हो कि कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस पिछले दिनों गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश से लेकर आई थी। उसके बाद से वे न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने भी इस बीच उन्हें रिमांड पर लिया था, जिसके बाद कालीचरण को वापस जेल भेज दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


