ताजा खबर
साढ़े 3 लाख की डकैती कर फरार, रात भर सहमा रहा परिवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 जनवरी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर में पुलिस बनकर तलाशी के नाम पर एक शिक्षक एवं उपसरपंच के घर हथियार से लैस 8 नकाबपोशों ने साढ़े तीन लाख की डकैती की। बताया जा रहा है कि शिक्षक एवं उपसरपंच परिवार दोनों रिश्तेदार हैं और अगल-बगल ही रहते हैं।
इस मामले को लेकर बलरामपुर रामानुजगंज एसपी रामकृष्ण साहू से ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो उन्होंने बताया कि घटना घटित हुई है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों तक पहुंचेंगे।
जानकारी के मुताबिक चलगली के ग्राम मानपुर निवासी उपसरपंच सतिंदर गुप्ता एवं शिक्षक अरविंद प्रसाद गुप्ता दोनों रिश्तेदार है और अगल-बगल रहते हैं। बुधवार की रात 10-11 बजे के बीच में पैदल 8 नकाबपोश, जिसमें 4 लोग बंदूक से लैस थे और 4 हाथ में लाठी डंडा रखे हुए थे। पहले वे शिक्षक अरविंद प्रसाद गुप्ता के घर पहुँचे, उस दौरान शिक्षक व उनका बेटा आग ताप रहे थे। अपने आप को पुलिस बता और उनके घर में हथियार होने की बात कहते हुए घर की तलाशी लेने आए हैं कहते हुए अरविंद गुप्ता और उसके पुत्र को अपने कब्जे में लेकर अलमारी खुलवाया और नगद व जेवरात अपने पास रख लिए।
उसके पश्चात उपसरपंच सतिंदर गुप्ता के घर खुलवाए और वह भी तलाशी के नाम पर रुपए व नगद ले लिए। घटना को अंजाम देने के बाद जाते वक्त आरोपियों ने सभी के मोबाइल वापस लौटा दिये और धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को बताया तो गंभीर परिणाम होगा। इस घटना दोनों परिवार सहमा हुआ है।
गुरुवार की सुबह 5 बजे दोनों परिवार के लोगों ने घटना की सूचना चलगली पुलिस को दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल उपरांत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
उपसरपंच सतिंदर गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके घर से डकैतों ने 1 लाख 20 हजार नगद व 50 हजार का जेवर एंव शिक्षक अरविंद प्रसाद गुप्ता के 30 हजार व नगद 1.50 लाख का जेवर लेकर चले गए है।
4 घर के अंदर घुसे और 4 बाहर दे रहे थे पहरा
डकैती के वक्त आरोपियों ने घर के सदस्यों का मोबाइल अपने पास ले लिया था। चार आरोपी घर के बाहर पहरा दे रहे थे और 4 घर के अंदर घुस डकैती कर रहे थे। जहां पर दोनों गुप्ता परिवार का घर है, वह झारखंड छत्तीसगढ़ का बॉर्डर एरिया है और जंगल से लगा उनका घर है। घटना को अंजाम देने के बाद डकैत जंगल के रास्ते चले गए।
सुबह मिली पुलिस को सूचना
पीडि़तों ने घटना की सूचना सुबह करीब 5 बजे चलगली पुलिस व वाड्रफनगर एसडीओपी को दी। गुरुवार को चलगली, वाड्रफनगर, बसंत पुर थानों की पुलिस व एसडीओपी के के सूर्यवंशी, एसडीओ अजाक जितेंद्र खुंटे पुलिस बल, डॉग स्चयड, फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे व पूछताछ की। आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।


