ताजा खबर
दोनों गाड़ी आ रही थी रायपुर से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। आज दोपहर एनएच-30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को ठोकर मार दी। इस घटना में बस में सवार 5 यात्री घायल हो गए। जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजा है।
बस्तर थाना पुलिस ने बताया कि रायपुर से एक ट्रक किराना सामान लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा था, वहीं रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली यात्री बस भी आगे चल रही थी। दोपहर करीब 3.30 बजे जैसे ही बस परचनपाल के पास रुकी, पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससेबस को साइड से ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान बस में सवार 5 यात्री घायल हो गए।

मौके पर पहुँची पुलिस का कहना था कि घायल यात्रियों को सामान्य चोट आई है, जिसमें डरने की बात नहीं है, लेकिन फिर भी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं इस घटना में ट्रक चालक सुरक्षित है।


