ताजा खबर

कोरोना पीक इस माह के अंत तक, फिर कम होंगे केस
13-Jan-2022 4:49 PM
कोरोना पीक इस माह के अंत तक, फिर कम होंगे केस

   अभी रोज मिल रहे 5 हजार मरीज   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी।
कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना प्रदेश में पांच हजार से अधिक कोरोना केसेस आ रहे हैं। संतोषजनक बात यह है कि ज्यादातर लोग होमआइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं। अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि इस माह के अंत तक पीक आ जाएगा, और फिर कोरोना केसेस कम होने शुरू हो जाएंगे।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रायपुर में सबसे ज्यादा डेढ़ हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। रायपुर के बाद दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, और जशपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन सबके बाद भी अस्पताल में लोगों के जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। ज्यादातर पीडि़त होमआइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं।

रायपुर एम्स में कोरोना मरीजों के लिए सौ बेड के इंतजाम हैं। इनमें 36 मरीज हैं, और इन मरीजों में से 11 कोरोना संदिग्ध हैं जिन्हें अलग वार्ड में रखा गया है। बाकी जगहों में भी ज्यादा समस्या नहीं है। डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि रोज पांच हजार से अधिक मामले जरूर आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग होमआइसोलेशन में ही आराम पा जा रहे हैं। अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसी स्थिति आगे भी बने रहने का अनुमान है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है। आने वाले दिनों में अस्पतालों में बेड की कमी होगी, इसकी संभावना कम है। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि जनवरी के आखिरी तक पीक आ जाएगा, और फिर धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होने शुरू हो जाएंगे।

रामविचार भी पॉजिटिव, विकास
भवन, रविवि में कई और भी...

राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रामविचार दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। वो होमआइसोलेशन में हैं। इनके अलावा विकास भवन के एडिशनल डायरेक्टर समेत 18 कर्मचारी-अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रविवि में एक प्रोफेसर समेत तीन कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की खबर है। कई अन्य दफ्तरों में भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हुए हैं।


अन्य पोस्ट