ताजा खबर

हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर जनपद के चपरासी ने की 11.60 लाख की ठगी
13-Jan-2022 11:30 AM
हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर जनपद के चपरासी ने की 11.60 लाख की ठगी

मंत्री के कथित पीए के सामने ली रकम, एफ आई आर दर्ज

बिलासपुर, 13 जनवरी। जनपद पंचायत में कार्यरत एक भृत्य ने हाईकोर्ट में नौकरी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से 11 लाख 60 हजार की ठगी कर ली। उसने पीड़ितों‌ से जिस व्यक्ति के सामने रकम ली, उसका परिचय मंत्री के पीए के रूप में दिया।

दुर्गाडीह, भथरी के निवासी जनपद पंचायत बिल्हा में कार्यरत भृत्य शशिकांत जोशी ने अपने परिचित रामगोपाल यादव से कहा कि वह उसकी हाईकोर्ट में नौकरी लगवा सकता है। और भी कोई परिचित हो तो उसे भी नौकरी मिल सकती है लेकिन इसके लिए रकम की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

पीड़ित रामगोपाल यादव तैयार हो गया और उसने अपने दोस्त टेटू राम कुर्रे को भी इस बात की जानकारी दी। शशिकांत ने दोनों को रुपया लेकर तखतपुर के बस स्टैंड में बुलवाया। वहां शशिकांत के साथ एक अन्य युवक मौजूद था। उसका परिचय उसने किसी मंत्री के पीए अंशु जायसवाल के रूप में दिया। अंशु ने दोनों से शशिकांत को रुपए देने के लिए कहा। शशिकांत ने रामगोपाल से 6 लाख 60 हजार और टेटू राम कुर्रे से 5 लाख रुपए नियुक्ति पत्र देने के नाम पर लिए। नौकरी नहीं लगने पर रामगोपाल और टेटू राम ने शशिकांत से रकम वापस मांगी, तो उसने देने से इंकार कर दिया इसके बाद उन्होंने तखतपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट