ताजा खबर

जीपी सिंह अदालत में पेश, पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा
12-Jan-2022 6:50 PM
जीपी सिंह अदालत में पेश, पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी।
राजद्रोह, और आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार निलंबित एडीजी जीपी सिंह को बुधवार की शाम जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने सात दिन का रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है, जिस पर सुनवाई चल रही है।

पुलिस ने जीपी सिंह को गुड़गांव से गिरफ्तार करने के बाद सड़क मार्ग से यहां लेकर पहुंची है। उसे न्यायिक दंडाधिकारी लीना अग्रवाल की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा है जिस पर सुनवाई चल रही है।

कोर्ट में पहुंचने के बाद निलंबित जीपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, एसीबी ने जो उन पर आरोप लगाए हैं वह फर्जी है। एफआईआर पढ़ने के बाद आप लोगों को भी पता चल जाएगा। एसीबी ने जो आय से अधिक संपत्ति का ब्यौरा दिया है वह मेरे व्यक्तिगत नाम से नहीं बल्कि मेरे परिजनों के नाम पर है। एसीबी ने रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करने के साथ पूछताछ की तैयारी कर ली है। रायपुर न्यायाधीश लीना अग्रवाल की अदालत में पुलिस रिमांड पर सुनवाई होगी।


अन्य पोस्ट