ताजा खबर

स्पीकर महंत बोले-बजट सत्र इस बार फरवरी से नहीं, मार्च में होंगी सदन की बैठकें
12-Jan-2022 12:47 PM
स्पीकर महंत बोले-बजट सत्र इस बार फरवरी से नहीं, मार्च में होंगी सदन की बैठकें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  12 जनवरी।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट  सत्र फरवरी  में  शुरू नहीं हो पाएगा। सत्र की पहली बैठक 5  मार्च को  होने के संकेत हैं।  इस संबंध में विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि,  बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए  सत्र को जितना आगे बढ़ा सकते हैं बढ़ाएंगे।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री से भी इस संबंध में चर्चा हो चुकी है।
 
 इस चर्चा के हवाले से स्पीकर ने कहा कि बढ़ते केसेस को देखते हुए हमें नहीं लगता कि फरवरी  में बजट सत्र की शुरुआत हो पाएगी। मार्च के पहले सप्ताह से  में  सत्र शुरू होने की संभावना है। कुछ विधायक-मंत्री फरवरी में यूपी चुनाव के लिए भी भेजे जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट