ताजा खबर

कवर्धा राज परिवार में हत्या की सीबीआई जांच का आदेश
12-Jan-2022 10:31 AM
कवर्धा राज परिवार में हत्या की सीबीआई जांच का आदेश

बिलासपुर, 12 जनवरी। कवर्धा राजपरिवार के फार्म हाउस में हुई हत्या के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि अगस्त 2021 में योगेश्वर राज फार्म हाउस में विश्वनाथ नायर (57 वर्ष) की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद गांव के पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। युवकों पर आरोप था कि वे फार्म हाउस में सबमर्सिबल पंप और अरहर की चोरी करने के लिए घुसे थे। तभी नायर की नींद खुल जाने पर उसकी हत्या कर दी गई। नायर की पत्नी ज्योति ने हत्या के पीछे षड्यंत्र बताया था। उन्होंने कहा कि इस हत्या के लिए सुपारी दी गई थी।

पुलिस द्वारा जांच में सबूतों को इकट्ठा नहीं करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि घटना में प्रयुक्त कार और लोहे की रॉड इत्यादि की फिंगरप्रिंट नहीं ली गई। पुलिस से उन्होंने सुपारी किलिंग की जांच करने के लिए कहा था लेकिन इस एंगल से जांच नहीं की गई।

अधिवक्ता सौरभ डांगी की ओर से दायर याचिका में नायर की पत्नी ज्योति ने कहा है कि योगेश्वर राज की माता ने जो वसीयतनामा बनाया था उसमें भांजे विश्वनाथ नायर का भी नाम था जिसे योगेश्वर राज ने कोर्ट में चुनौती दे रखी है।


अन्य पोस्ट