ताजा खबर

जीपी सिंह को बाय रोड ला रही एसीबी, शाम तक रायपुर पहुंचेगी टीम
12-Jan-2022 8:37 AM
जीपी  सिंह को  बाय रोड ला रही एसीबी, शाम तक रायपुर पहुंचेगी टीम

रायपुर, 12 जनवरी। एडीजी जीपी सिंह को एसीबी की टीम  गुड़गांव से भी बाय रोड लेकर आ रही है। रायपुर तक की दूरी करीब 11 सौ किमी है। टीम के देर शाम तक पहुंचने की सूचना है। उसके बाद ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले जीपी कै बाय प्लेन लाने की सूचना दी गई थी।


अन्य पोस्ट