ताजा खबर

दबे मृत मजदूरों को निकालने की कोशिश
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर/ सूरजपुरl जिले के ओड़गी ब्लॉक के धरसेड़ा गांव में शनिवार को कुआं निर्माण कार्य में जुटे 6 मजदूर धसकने से दब गए, जिनमें से तीन मजदूर की मौत हो गईl स्थानीय लोगों की मदद से तीन मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गयाl
घटना शाम 4 बजे की हैl धरसेड़ा गांव में मनरेगा के तहत कुंआ खुदाई का काम चल रहा थाl इसमें करीब आधा दर्जन मजदूर लगे हुए थेl खुदाई का पूरा होने के बाद पत्थर और सीमेंट से बांधने का काम चल रहा थाl इसी निर्माण कार्य में दरार आ गई, और एक हिस्सा धंस गयाl मजदूर उसमें समा गएl
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहाँ पहुंचे, और किसी तरह तीन मजदूरों को निकालने में सफल रहेl जबकि तीन मजदूर समाचार लिखे जाने तक उन्हें निकाला नहीं जा सका है, और उनकी मृत्यु हो गई हैl
मृत मजदूरों के नाम सज्जन सिंह, गजेन्द्र और नाहर पंडों बताए गए हैंl
पुलिस और प्रशासनिक अमला वहाँ पहुंच गया है, और जेसीबी से मिट्टी हटाने और मजदूरों को निकालने की कोशिश हो रही हैl
भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, और मृतक के परिवार वालों को 10-10 हजार मुआवजे की मांग की हैl