ताजा खबर

टूलकिट केस, ट्विटर ने मैन्यूपुलेटेड करार दिया, तो रमन का पलटवार...
25-May-2021 2:49 PM
टूलकिट केस, ट्विटर ने मैन्यूपुलेटेड करार दिया, तो रमन का पलटवार...

    भूपेश ने कहा-सांच को आंच नहीं   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मई।
टूलकिट मामले पर मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है। ट्विटर ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के कथित टूलकिट को मैन्यूपुलेटेड मीडिया करार दिया है। इस पर पूर्व सीएम ने ट्विटर पर जवाबी हमला बोला है। 

रायपुर पुलिस टूलकिट मामले पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का सिविल लाइन पुलिस ने बयान भी लिया है। इस पूरे मामले में ट्विटर ने भी अपना रूख साफ किया है, और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के कथित टूलकिट को मैन्यूपुलेटेड मीडिया बता दिया।

इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर ही हमला बोला है। और ट्वीट किया कि टूलकिट में जब ट्विटर के पास कार्रवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं, तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं।

उन्होंने आगे ट्वीट किया कि नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले राहुल गांधी और भूपेश बघेल बताएंगे ये सब कहां छुपे हैं?

दूसरी तरफ, ट्विटर का स्पष्टीकरण सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और भाजपा पर तीखा कटाक्ष किया है। बघेल ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर ने डॉ. रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी मैन्यूपुलेटेड मीडिया बता दिया है। सांच को आंच नहीं। 

बघेल ने आगे ट्वीट किया है कि हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है। ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी। इससे पहले ट्विटर ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के कथित टूलकिट को मैन्यूपुलेटेड मीडिया करार दिया था। इसके बाद कांग्रेसजनों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। 


अन्य पोस्ट