ताजा खबर

रेप के आरोपों में घिरे टीआई लाइन अटैच, अन्य पांच टीआई का भी तबादला
23-May-2021 2:39 PM
रेप के आरोपों में घिरे टीआई लाइन अटैच, अन्य  पांच टीआई का भी तबादला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मई।
युवती से दुष्कर्म के आरोपों से घिरे भाटापारा ग्रामीण टीआई रामावातार धु्रव को हटा दिया गया है। जिला एसपी आइके एलेसेला ने धु्रव को थाना प्रभारी के पद से हटाते हुए लाइन अटैच किया है। इसके साथ ही जिला एसपी ने 5 अन्य थाना प्रभारियों का भी तबादला किया गया है।

पीडि़त युवती ने थाना प्रभारी रामावतार धु्रव के खिलाफ दुष्कर्म की एसपी और डीजीपी के पास शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही धु्रव को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही अन्य 5 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है।
जिले में एक साथ 6 थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया है। बलौदाबाजार एसपी आइके एलेसेला ने सभी थाना प्रभारियों की लिस्ट जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। दरअसल, मामला भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी रामावतार धु्रव के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत से शुरू हुआ। 28 वर्षीय युवती ने भाठापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के खिलाफ 4 साल तक जबरदस्ती शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडि़त युवती ने डीजीपी और एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है।

युवती ने मीडिया को बताया कि थाना प्रभारी रामावतार धु्रव पिछले 4 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। युवती ने बताया कि थाना प्रभारी ने युवती को शादी-शुदा नहीं होने की बात कह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती को थाना प्रभारी के शादी-शुदा होने की बात पता चली तो उसने युवती को छोडऩे की बात कही। पीडि़ता ने यह भी बताया कि इस मामले की शिकायत किसी से न करने की धमकी देता था। जान से मारने की बात भी करता था।

पीडि़ता ने इस मामले में जांच करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीडि़ता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। संबंधित टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट