ताजा खबर

एकतरफा प्रेम में जीजा ने साली को जिंदा जलाया
23-May-2021 12:22 PM
एकतरफा प्रेम में जीजा ने साली को जिंदा जलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
तुमड़ीबोड से सटे कोपेडीह के सेन परिवार में शनिवार को बेटी की विवाह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दुल्हन के सगे जीजा ने केरीसीन से आग लगाकर जिंदा जला दिया। 

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह करीब 5 बजे सोती हालत में जीजा ने आग लगा दी। इससे पहले परिजनों को लगा कि जीजा मजाक के मूड में है। युवती को जलती हालत में बचाने की कोशिश में एक महिला भी मामूली रूप से झुलझ गई। 

बताया जाता है कि कोपेडीह के रवि सेन की बेटी मनीषा और छोटी बेटी मोनिका के विवाह की तैयारी में परिवार के लोग व्यस्त थे। सोमवार को मनीषा की बारात सडक़ चिरचारी गांव से आने वाली थी। शनिवार को मनीषा और मोनिका की हल्दी रस्म होना था। सुबह 5 बजे के आसपास मोनिका के बड़ी बहन के पति हेमलाल सेन ने अचानक उस पर मिट्टी तेल उड़ेल दिया। इससे पहले घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जाता है कि आग में झुलसी युवती ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि परिवार के लोगों ने साली-जीजा के रिश्ते के चलते पूरे मामले को मजाक समझा। मिट्टी तेल डालने के बाद आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। इधर तुमड़ीबोड़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना के संंबंध में सीएसपी लोकेश देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस बीच पुलिस जांच में पूरा मामला एकतरफा प्रेम से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि आरोपी अपनी साली को मन ही मन चाहता था। साली के विवाह से नाखुश था। आरोपी ने इसलिए गुस्से में आकर उसकी जान ले ली।


अन्य पोस्ट