ताजा खबर

टूलकिट केस के विरोध में बृजमोहन संग भाजपा नेताओं का थाने पर धरना
22-May-2021 3:55 PM
टूलकिट केस के विरोध में बृजमोहन संग भाजपा नेताओं का थाने पर धरना

रमन सिंह नहीं आए, सभी जिलों में प्रदर्शन 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 मई।
टूलकिट केस में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, और अन्य नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी देने शनिवार को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में प्रमुख नेता सिविल लाइन पहुंचे, और धरने पर बैठ गए। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी गिरफ्तारी देने यहां आने वाले थे, लेकिन पुलिस की नोटिस मिलने के बाद उनका आना टल गया। प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में प्रमुख भाजपा नेताओं ने इसी तरह अपना विरोध प्रदर्शन किया। 

टूलकिट केस में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, और संबित पात्रा सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसका भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, और श्रीचंद सुंदरानी के साथ संजय श्रीवास्तव भी सिविल लाइन थाने पहुंचे, और वे धरने पर बैठ गए। 

सभी नेता अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए थे। जिसमें नारे लिखे हुए थे। इसी तरह प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में पार्टी नेताओं ने टूलकिट केस के विरोध में धरना प्रदर्शन, गिरफ्तारी दी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिलासपुर, और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के नेतृत्व में धमतरी में गिरफ्तारी दी गई। 

प्रदेश संगठन ने पांच-पांच नेताओं की सूची तैयार की थी, जिन्हें जिलों को भेजा गया, और उन्हीं चुनिंदा नेताओं को गिरफ्तारी देनी थी। कांकेर में विक्रम उसेंडी, मोहन मंडावी, ब्रम्हा नेताम, भोजराज नाग, और सतीश लाटिया, बस्तर में दिनेश कश्यप, किरण देव, श्रीनिवास मद्दी, कमलचंद भंजदेव, और रूपसिंह मंडावी ने प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा की अगुवाई में जी वैंकेटेश्वर राव, श्रीनिवास मुदलियार, सुखलाल पुजारी ने धरना दिया। 


अन्य पोस्ट