ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 मई। कोटा विधायक श्रीमती डॉ. रेणु जोगी का शनिवार को मेदांता अस्पताल में सर्जरी कर सफलतापूर्वक ट्यूमर निकाल दिया गया। डॉ. रेणु जोगी अभी पोस्ट-ऑपरेशन कक्ष में हैं। उनके पुत्र अमित जोगी ने सभी को धन्यवाद दिया है।
जोगी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिवंगत पूर्व सीएम अजीत जोगी की पत्नी डॉ. रेणु जोगी की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। प्रारंभिक जांच में ट्यूमर की पुष्टि हुई थी। शनिवार को गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में डॉ. आर्दश चौधरी की टीम ने लेप्रोस्कोपिक पद्धति से साढ़े 6 सेमी का ट्यूमर सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है।
पूर्व विधायक अमित जोगी ने ट्वीट कर डॉ. रेणु जोगी की ऑपरेशन का ब्यौरा दिया, और बताया कि सर्जरी करीब 4 घंटे चली। वे अभी पोस्ट-ऑपरेशन कक्ष में हैं। सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले डॉ. रेणु जोगी से बात की थी, और इलाज में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया था। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।