ताजा खबर

टुलकिट केस, सिविल लाइन पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस भेजा, 24 को पूछताछ
21-May-2021 9:43 PM
टुलकिट केस, सिविल लाइन पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस भेजा, 24 को पूछताछ

चार सवाल पूछे


रायपुर, 21 मई l टुलकिट मामले में पुलिस ने पूर्व सीएम डां रमन सिंह को नोटिस जारी किया है l पुलिस  24 तारीख को उनके घर पर पूछताछ करेगी l

सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व सीएम डां रमन सिंह को नोटिस कर 24 तारीख को दोपहर साढ़े 12 बजे घर पर रहने का आग्रह किया है l उनसे चार सवाल पूछे हैंl

उनसे उनके ट्विटर एकाउंट की जानकारी चाही है, और पूछा है कि आपको एआईसीसी रिसर्च प्रोजेक्ट और कनेक्टिंग नरेन्द्र मोदी एंड बीजेपी आन कोविड मैनेजमेंट के दस्तावेज कहाँ से प्राप्त हुए हैं l

पुलिस ने डॉ रमन सिंह से कांग्रेस टुलकिट हैशटैग का प्रयोग करते हुए अन्य आरोपियों से किए गए संवाद का ब्यौरा मांगा है l

साथ ही भविष्य में अपराध नहीं करने के निर्देश का पालन नहीं करने पर गिरफ्तारी की चेतावनी दी है l


अन्य पोस्ट