ताजा खबर

भनपुरी के कैमिकल फैक्ट्री में आग
21-May-2021 7:37 PM
भनपुरी के कैमिकल फैक्ट्री में आग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 मई l
भनपुरी के सूर्या कैमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गईl आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक किमी दूर से दिखाई दे रही थीl आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैl

आग बुझाने के काम मे 10 गाड़ियां लगी हुई हैl अभी तक आग बुझाने में सफलता नहीं मिल पाई हैl


अन्य पोस्ट