ताजा खबर

दिल्ली में ब्लैक फ़ंगस के 197 मामले: सत्येंद्र जैन
21-May-2021 6:21 PM
दिल्ली में ब्लैक फ़ंगस के 197 मामले: सत्येंद्र जैन

 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पतालों में अब तक ब्लैक फ़ंगस के 197 मामले दर्ज किए गए हैं.

आज एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फ़ंगस के मामले बढ़ने के दो कारण हैं- पहला ब्लड में शुगर लेवल का बढ़ना और दूसरा स्टेरॉयड के इस्तेमाल के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम हो जाना.

उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टरों की सलाह के स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और कोविड-19 के इलाज के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल जितना हो सके कम किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "अगर डॉक्टर ने सलाह दी है तभी स्टेरॉयड का इस्तेमाल करें, बिना सलाह के इसे न लें क्योंकि ये आपकी रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर सकता है."

उनका कहना था कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इसलिए कई वैक्सीनेशन सेंटर शुक्रवार को बंद रहेंगे.

उन्होंने कहा, "हमारे पास 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए कोविशील्ड नहीं है और कोवैक्सीन का जो स्टॉक हमारे पास उपलब्ध है वो भी जल्दी ख़त्म हो जाएगा. इसलिए आज कुछ वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे." (bbc.com)


अन्य पोस्ट