ताजा खबर
एंबुलेंस खड़ी ट्रक से भिड़ी, कोरोना मरीज और ड्राइवर की मौत, 3 घायल
21-May-2021 4:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर 21 मई। कोरोना से संक्रमित मरीज को उपचार के लिए बिलासपुर ला रही एक एंबुलेंस अकलतरा के पास फोरलेन सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे मरीज और एंबुलेंस के ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाने के ग्राम हरदी निवासी चंद्रा महिलांगे (45 साल) कोरोना से संक्रमित था उसे एक एंबुलेंस से उपचार के लिए बिलासपुर लाया जा रहा था। नेशनल हाईवे 49 पर अकलतरा के समीप अर्जुनी के अमन ढाबा के पास यह एंबुलेंस सड़क पर खड़ी स्वराज माजदा ट्रक से जाकर भिड़ गई। टक्कर से कोरोना मरीज और एंबुलेंस के चालक मनोज यादव (22 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 3 बजे की बताई गई है। एंबुलेंस में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बिलासपुर लाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे