ताजा खबर

आईटी एसोसिएशन ने पत्र लिखा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी संगठन ने चिप्स को लिखे पत्र के माध्यम से मांग किया है कि चिप्स के द्वारा निकाले गए वे सभी निविदाएं जिन की अंतिम तिथि लॉकडाउन के समय में रही है लॉकडाउन के कारण निविदाओं के लिए मांगे गए आवश्यक स्टाम्प और प्रपत्र इत्यादि प्राप्त नहीं हो सके हैं जिसके कारण कंपनियों के द्वारा निविदाएं नहीं भरी जा सकी हैं।
प्रदेश के अन्य जिलों में अभी भी लॉकडाउन चल रहा है। संस्थानों को निविदा शर्तों को पूरी करने के लिए अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने चिप्स से मांग की है कि सभी निविदाओं के लिए अंतिम तिथि आगामी 15 जून 2021 या एक माह आगे बढ़ा दी जाए।
साथ ही यह भी मांग की है कि अनेक प्रकार की निविदाएं मंगाई जा रही। उसमें स्थानीय स्तर पर स्थानीय कंपनियों का काम करने का मौका ज्यादा से ज्यादा मिल सके ऐसी व्यवस्था किया जाए। चिप्स के द्वारा निकाले गए निविदाओं में बड़ी भारी भरकम शर्तों के साथ कुछ कंपनियों के साथ सेटिंग कर निविदाएं मंगाई जा रही हैं जिससे स्थानीय स्तर पर आईटी में रोजगार समाप्त हो रहा है और स्थानीय इकाइयों के लिए किसी प्रकार का कार्य का स्कोप नहीं बन पा रहा है।
चिप्स के द्वारा लगातार स्थानीय इकाइयों को उपेक्षित किए जाने की शिकायतें मिलती रही हैं। चिप्स के अफसरों की बाह्य कंपनियों के सांठ गांठ के चलते चिप्स की अनेक गतिविधियां संदेह से परे नहीं होती है। इस बाबत संघ द्वारा अनेक बार चिप्स के उच्चाधिकारियों को इस विषयक संज्ञान में लाया है किंतु जिसके द्वारा अभी तक इस विषय पर कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है।
पूर्व में चिप्स के द्वारा स्थानीय एवं अन्य इकाइयों को आईटीईएस कार्यों के लिए इंपैनलमेंट के आवेदन भी मंगाए गए थे किंतु षडय़ंत्र पूर्वक कार्य करते हुए स्थानीय इकाइयों को आज पर्यंत पैनल नहीं किया गया है। संघ इस विषय में राज्य शासन को भी पत्र लिखने जा रहा है।