ताजा खबर

पत्नी व बहन ने शव निकाला बाहर
कोरबा। केदई वाटर फॉल में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई । पत्नी व बहन ने फॉल में कूदकर दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब न हो सकी। सेल्फी लेने में हुई लापरवाही से बड़े भाई का पैर फिसला और वह पानी मे गिर गया। भाई को डूबता देख उसे बचाने छोटे भाई ने भी पानी मे छलाँग लगा दी। दोनों भाइयों को तैरना नही आता था ।
घटना गुरुवार को कोरबा जिले के पिकनिक स्पॉट केंदई वाटर फाल की है। कटघोरा में आये आंधी तूफान के चलते बिजली गुल थी। इस कारण 30 वर्षीय पीयूष गोयल, भाई आयुष गोयल (19 वर्ष), पत्नी राशि गोयल (27 वर्ष) और बहन रिया गोयल (28 वर्ष) अपनी कार में घूमने निकल गए। सभी लोग घूमते-घूमते केदई वाटर फॉल तक पहुंच गए।सभी लोग पानी के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे इस दौरान बड़े भाई पीयूष गोयल का पैर फिसला और सीधे पानी की गहराई में जा गिरा। पीयूष को पानी में डूबता देख छोटा भाई आयुष भी पानी में छलांग लगा दिया। अपने भाई को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो भी पानी में डूब गया। इन दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था ।यह नजारा देख पीयूष की पत्नी राशि गोयल और बहन रिया घबरा गई. शोर शराबा करने लगे. मदद के लिए आस-पास चिल्लाने लगे। जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली, तब वो दोनों भी पानी में कूद गई। दोनों को तैरना आता था. काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद आखिरकार दोनों ने मिलकर पीयूष और आयुष को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उन दोनों को इस बात का मलाल रह गया कि उन्हें बचा नहीं सके. क्योंकि जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाल पाते, उससे पहले ही डूबने से दोनों भाई की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके-ए-वारदात पर पहुंचे. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों शव का परीक्षण किया गया, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया।. शवों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव गृह में रखा गया है. आज पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.।
जाना था लंदन, कोरोना के कारण फसे
बताया जा रहा है कि कटघोरा निवासी पीयूष अग्रवाल की शादी 28 अप्रैल को दुर्ग निवासी राशि गोयल के साथ हुई थी। पीयूष दुबई में जॉब कर रहा था। शादी के लिए वापस घर लौटा था. वर्तमान में उसकी नौकरी लंदन में लग गई थी। लेकिन कोरोना की वजह से जा नहीं सका.चार दिन पूर्व 16 मई को उसका जन्मदिन था।