ताजा खबर
कोरोना केस-मृत्यु हुई कम, सभी व्यापारों को मिले अनुमति -व्यापारी एकता पैनल
20-May-2021 4:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 मई। व्यापारी एकता पैनल के योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी और निकेश बरडिया ने बताया कि उन्होंने रायपुर कलेक्टर से आग्रह किया कि वर्तमान में परिस्थितियों के मद्देनजर कोरोना केस व मृत्यु दर अपेक्षा अनुसार कम होने पर सभी व्यापारों को 6 दिन खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।
उन्होंने कलेक्टर को बताया कि जहाँ एक ओर बड़े, मंझोले, छोटे दुकानदारों एवं शोरूम को लाकडाउन की श्रेणी से बाहर रखा गया है, उस हेतु आभार व्यक्त करते हैं। सभी व्यापारी गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यवसाय शुरू कर चुके हैं, वहीं रोज कमाने-खाने वाले ठेले, खोमचे वाले गरीब गाइडलाइन का सम्पूर्ण पालन करते हुए काम-धंधा शुरू करना चाहते हैं। कृपया उन्हें भी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना व परिवार का पालन-पोषण करने का आदेश दिया जाये, ताकि मेहनत कर वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे