ताजा खबर
एसईसीएल की गेवरा विस्तार परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति, 49 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन हो सकेगा
19-May-2021 6:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 मई। कोरबा जिले में एसईसीएल की मेगा कोल प्रोजेक्ट गेवरा को 49 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गई है। पर्यावरण, जल एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय विगत दिनों स्वीकृति आदेश जारी किया है। यह खुली खदान परियोजना सरफेस माइनर तथा शोवेल-डंपर की तकनीक के प्रयोग पर आधारित है तथा इससे कोयला लिंकेज के ज़रिए एनटीपीसी समेत कई पावर प्लांट एवं दूसरे माध्यमों से अन्य सेक्टर के उपभोक्ताओं को भेजा जाता है।
इस बारे में जारी निर्देशों के अनुसार खदान प्रबंधन द्वारा पर्यावरण संरक्षण व जल-वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु स्वीकृति में वर्णित शर्तों का पालन किया जाएगा तथा ईआईए रिपोर्ट में दिए गए सभी उपाय सुनिश्चित किये जायेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे