ताजा खबर

रेणु जोगी अस्वस्थ, इलाज के लिए शाम दिल्ली जाएंगी
19-May-2021 1:57 PM
रेणु जोगी अस्वस्थ, इलाज  के लिए शाम दिल्ली जाएंगी

  सीएम ने फोन पर बात की  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई।
कोटा विधायक श्रीमती डॉ. रेणु जोगी अस्वस्थ हैं। उनके पेट में ट्यूमर पाया गया। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर डॉ. रेणु जोगी से चर्चा की, और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्वीट कर कहा कि श्रीमती डॉ. रेणु जोगी के अस्वस्थ होने की खबर के बाद फोन पर उनसे बात हुई। मैंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। मैं श्रीमती जोगी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। 

श्री बघेल के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कोटा विधायक से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना। जोगी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ. जोगी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके पुत्र अमित जोगी ने बताया कि श्रीमती डॉ. रेणु जोगी के बृहदान्त्र में ट्यूमर पाया गया है। 
इसका उपचार मेदांता के जाने माने विशेषज्ञ डॉ. आदर्श चौधरी और उनकी टीम द्वारा किया जाना तय  किया गया है। कृपया करके उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें। श्रीमती डॉ. रेणु जोगी बुधवार की शाम मेदांता के लिए रवाना होंगी। उनके साथ अमित जोगी भी रहेंगे। 


अन्य पोस्ट