ताजा खबर

10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, 96 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
19-May-2021 11:49 AM
10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, 96 फीसदी  विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 मई।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें 96.1 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जबकि सवा 9 लाख विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने परीक्षा नतीजे घोषित किए। रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। चूंकि परीक्षा नहीं हुई थी, इसलिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कुल मिलाकर 4 लाख 46 हजार 393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस बार मेरिट लिस्ट घोषित नहीं किए जाएंगे। 10वीं के नतीजे www.cgbse.nic.in  और द्धह्लह्लश्च http://results.cg.nic  में देखे जा सकते हैं। 


अन्य पोस्ट