कोण्डागांव
सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष बने सानू
30-Jan-2021 9:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 30 जनवरी। कोण्डागांव में अखिल भारतीय सतनामी जिलाध्यक्ष चुनाव 28 जनवरी को संपन्न हुई थी। इस चुनाव में 4 प्रत्याशी कोण्डागांव के गांधी वार्ड से सानू मारकंडे, कुसमा से भुवन लाल मारकंडे, सुरेश बघेल और लंजोड़ा से चंद्रेश चतुर्वेदी चारों प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए थे। अखिल भारतीय सतनामी समाज के द्वारा मतदान केशकाल, लंजोड़ा, कोण्डागांव, कुसमा चारों जगह पर पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मतदान की गणना 29 जनवरी संपन्न किया गया। पहले राउंड से ही सोनू मारकंडे को सीढ़ी छाप से 478 वोट, सुरेश बघेल 315 वोट, चंद्रेश चतुर्वेदी को 252 वोट, भुवन लाल मारकंडे को 207 वोट मिले। इसके पश्चात सोनू मारकंडे 163 वोट से विजय प्राप्त किए। अखिल भारतीय सतनामी समाज सानू मार्कण्डेय की जीत की लहर दौडऩे लगी और समाज में बधाई देने का तांता लगा रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे