खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 27 अक्टूबर। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कानीमेरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों से आत्मीय मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल से अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। हमारे युवा जितना मैदान में पसीना बहाएंगे उतना ही जीवन में सफलता की ऊँचाइयाँ छूएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अंचलों में अपार खेल प्रतिभाएँ छिपी हुई हैं, जिन्हें पहचानने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। विधायक वर्मा ने खिलाडिय़ों से मेहनत और लगन के साथ खेलते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे युवाओं को खेलों के लिए बेहतर संसाधन और मंच उपलब्ध कराएँ, ताकि गांव-गांव से नई प्रतिभाएँ सामने आएँ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल, नीलांबर वर्मा, हेमंत वैष्णव, अशोक जंघेल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


