खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 27 अक्टूबर। साल्हेवारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवपुराघाट में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी कार्यक्रम मन की बात की 127वीं कड़ी का सीधा प्रसारण बड़े उत्साह के साथ सुना गया। इस अवसर पर केसीजी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ग्रामीण जनों के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से संवाद करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी को सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता ही देश की असली शक्ति है। जब हर नागरिक अपने क्षेत्र, अपने गांव, अपने समाज के विकास में योगदान देता है, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है।
प्रधानमंत्री ने आगामी त्यौहारों और राष्ट्र निर्माण के अभियानों का उल्लेख करते हुए स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को दोहराया।
कार्यक्रम के पश्चात जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनजागरण का अभियान है, जो हर नागरिक को देश की प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि लोगों में राष्ट्रीय भावना और विकास के प्रति समर्पण भी बढ़ाते हैं।


