खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

25 तक राशनकार्ड की ई-केवाईसी करना अनिवार्य
16-Oct-2025 4:00 PM
25 तक राशनकार्ड की ई-केवाईसी  करना अनिवार्य

खैरागढ़, 16 अक्टूबर। वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्डधारियों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा 25 अक्टूबर तय की गई है। संचालनालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में ई केवाईसी अभियान तेजी से जारी है। जिले में वर्तमान में 1,18,516 राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिनमें पंजीकृत 4,21,685 सदस्यों में से 3,65,086 सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है, जबकि 56,599 सदस्यों की ई केवाईसी शेष है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेष पात्र सदस्यों की ई केवाईसी निर्धारित समयसीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण कराई जाए। निर्देशानुसार कोटवारों के माध्यम से ग्रामों में मुनादी कराई जाएगी तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस प्रक्रिया से वंचित न रहे।

अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन दुकान या निर्धारित केंद्रों में जाकर शीघ्र पूर्ण कराएं, जिससे खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।


अन्य पोस्ट