खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

ग्राम सोनपुरी के बच्चों का इंदिरा कला संगीत विवि में शैक्षणिक भ्रमण
14-Oct-2025 4:33 PM
ग्राम सोनपुरी के बच्चों  का इंदिरा कला संगीत  विवि में शैक्षणिक भ्रमण

खैरागढ़, 14 अक्टूबर। राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी की प्राथमिक शाला के विद्यार्थी सोमवार को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें संगीत शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

बच्चों ने राज्यगीत और जस-पचरा गाकर प्रस्तुति दी। कुलपति ने उन्हें अपनी रुचि के अनुसार संगीत, नृत्य, वादन और अन्य कलाओं की शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।

इसी तरह शनिवार को बेमेतरा जिले के ग्राम भटगांव से आई कक्षा 12वीं की छात्राओं ने भी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। कुलपति ने छात्राओं को संगीत शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। छात्राओं ने भविष्य में विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर संगीत और कला की पढ़ाई करने की इच्छा जताई।


अन्य पोस्ट