खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

ज्वेलरी दुकान में चोरी , नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार
13-Oct-2025 3:24 PM
 ज्वेलरी दुकान में चोरी , नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार

6 लाख के जेवरात बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 13 अक्टूबर। छुईखदान स्थित ज्वेलर्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख रुपये के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।  प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने 9 अक्टूबर की रात करीब 4 किलो वजनी चांदी के आभूषण चोरी किए थे। मामले में दुकान मालिक परमेश्वर राम सोनी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार किया और छिपाए गए जेवरात का खुलासा किया। बरामद सामान में चांदी की पायल, करधन, बाजूबंद, चंद्रमा लॉकेट, सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सहित अन्य आभूषण शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में प्रहलाद निषाद उर्फ दादू (निवासी वार्ड क्रमांक 3, कंडरापारा, छुईखदान) और एक  नाबालिग बालक शामिल हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट