खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़, 12 सितंबर। वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्व-उद्यम स्थापित करने के इच्छुक सभी वर्गों के आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक ने बताया कि आवेदक 222.द्म1द्बष्शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ के क्करूश्वत्रक्क ई-पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
योजना के तहत विनिर्माण उद्यमों के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये तथा व्यवसाय एवं 20 लाख रुपये तक की परियोजना लागत पर बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन के साथ आवेदक को फोटो, शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनसंख्या प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
उन्होंने इच्छुक युवाओं एवं उद्यमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि वे अपना स्वयं का व्यवसाय और उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।
योजना संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, भू-तल, गीता कॉम्प्लेक्स, कवर्धा रोड, पुष्पक सेल (हीरो शोरूम) के पास, खैरागढ़ में संपर्क कर सकते हैं।


