खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि में विराजे विघ्नहर्ता
30-Aug-2025 3:47 PM
संगीत विवि में विराजे विघ्नहर्ता

कुलपति  ने पूजा-अर्चना कर प्रतिमा स्थापना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 30 अगस्त। इंदिरा कल कला संगीत विश्वविद्यालय में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। बुधवार 27 अगस्त को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पुरुष छात्रावास परिसर में तथा गुरुवार 28 अगस्त को कैंपस 1 स्थित रंगमंच पर साज सज्जा कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई।  कुलपति प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा ने दोनों ही स्थानों में भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की और विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के विघ्न हरण कर सुख शांति की कामना करते हुए भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की। पूजा अर्चना के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।-


अन्य पोस्ट