खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 जुलाई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा 4 बार रात्रि निरीक्षण कर चुकी हैं, जहां उन्हें सुरक्षा गार्ड सोते हुये नजर आये। विश्वविद्यालय की सुरक्षा की दृष्टि से कुलपति कभी रात्रि 1 बजे, कभी 2 बजे तो कभी 2:30 बजे उठकर कैम्पस का निरीक्षण करती हैं और काम के प्रति कोताही बरतने वालों पर विशेष कार्रवाई की जाती है।
शुक्रवार 18 जुलाई की रात 1 बजे कुलपति ने कैम्पस-01 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक सुरक्षा गार्ड बेंच पर सोया हुआ मिला, एक गार्ड टेबल पर सोया हुआ था और एक गार्ड गेस्ट हाउस के कमरे में बकायदा गद्दा लगाकर तथा कम्बल ओढक़र सोया हुआ था। कुलपति के पहुंचते ही एक कर्मचारी तुरंत उठा, जिसके बाद उसने हड़बड़ी में दूसरे कर्मचारी को उठाया।
कुलपति के पूछने पर वह पैर में चोट लगने का बहाना बनाने लगा और निरीक्षण में निकली कुलपति के पीछे खाली पैर चलने लगा। जब कुलपति ने उससे कहा कि तुम्हारे पैर में चोट लगी है तो खाली पैर कैसे चल रहे हो, तब वह जवाब नहीं दे पाया।
इसके बाद कुलपति गेस्ट हाउस पहुंची, जहां उन्होंने एक कर्मचारी को कमरे में सोते हुये देखा। पूछने पर कर्मचारी मोबाईल चार्ज करने आया हूं कहकर बहाना बनाने लगा, जबकि कुलपति ने उसे कम्बल ओढक़र सोते देख लिया था।
इस दौरान कुलपति ने उन्हें ईमानदारी से काम करने को कहा, काम में लापरवाही करने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी, यह आदेश दिया।
कुलपति ने विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों से स्पष्ट कहा है कि काम के प्रति सजग रहकर ईमानदारी से काम करना है। काम नहीं करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे, विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।