खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

पीएच.डी. के लिए चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
11-Jul-2025 3:50 PM
पीएच.डी. के लिए चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 11 जुलाई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा के दिन ही परिणाम की घोषणा के बाद दूसरे दिन मंगलवार को  कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों का सामान्य साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान संबंधित संकाय के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण व वरिष्ठ प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। सामान्य साक्षात्कार पश्चात पीएच.डी. छ:माही कोर्स वर्क हेतु विभिन्न विभागों से कुल 67 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।

सामान्य साक्षात्कार संपन्न होने के बाद कुलपति  ने सभी अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए शोधात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। यह पहली बार है कि किसी कुलपति ने शोध करने के लिये चयनित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें शोध के क्षेत्र में किस तरह बेहतर कार्य किया जाता है इसकी जानकारी प्रदान की।  कुलपति  ने अभ्यर्थियों से कहा कि 01 अगस्त से ही उनकी कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी, इसके लिये अभ्यर्थीगण पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर लें। उन्होंने सफलता के लिये छोटा रास्ता न अपनाकर कड़ी मेहनत कर बेहतर कार्य करने की बात कही साथ ही उनकी शिक्षा के लिये बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही। इस दौरान शोध प्रभारी डॉ. जितेश कुमार गढ़पायले भी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय में शोधात्मक गतिविधियों को मिल रहा बेहतर प्रतिसाद कुलपति के द्वारा विश्वविद्यालय में शोधात्मक के तहत लगातार प्रयास किया जा रहा है है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु शोध करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है और 67 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पश्चात पीएच.डी. छ:माही कोर्स वर्क के लिए चयन किया गया।


अन्य पोस्ट