खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कलेक्टर ने किया पिपरिया व पैलीमेटा जलाशयों का निरीक्षण
11-Jul-2025 3:49 PM
कलेक्टर ने किया पिपरिया व पैलीमेटा जलाशयों का निरीक्षण

वर्षा के मद्देनजर दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 11 जुलाई। कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने  छुईखदान विकासखंड स्थित मध्यम जलाशय पिपरिया तथा पैलीमेटा जलाशयों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए वर्षा ऋतु के दौरान जल संसाधन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी, उप अभियंता सहित सिंचाई विभाग के मैदानी कर्मचारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यपालन अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि आज की स्थिति में पिपरिया जलाशय में 67.80 प्रतिशत तथा पैलीमेटा जलाशय में 48.00 प्रतिशत जलभराव दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित अतिवृष्टि की स्थिति में आवश्यक सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई हेतु विभागीय अमला पूर्णत: तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि किसानों को खरीफ फसल सीजन में सिंचाई के लिए जल की आवश्यकता के अनुसार जलाशयों से जल प्रबंधन किया जाए, ताकि कृषकों को समय पर पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने जलाशयों की तकनीकी स्थिति, सुरक्षात्मक उपायों तथा जल प्रवाह तंत्र की नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर  चंद्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि मानसून अवधि में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूर्व से ही समुचित कार्ययोजना तैयार रखी जाए, जिससे जन-धन की क्षति से बचा जा सके।


अन्य पोस्ट